Gurugram News Network – सेक्टर-4 की वैश्य धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई महिला से कथित पुलिसकर्मियों द्वारा गहने लूटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कथित पुलिसकर्मियों ने जांच के बहाने महिला के गहने व नकदी ले ली और कागज में लपेटने के बहाने से यह गहने व रुपए लेकर फरार हो गए। महिला ने इसकी शिकायत सेक्टर-9ए थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में शांति नगर की रहने वाली सुनीता यादव ने बताया कि वह ऑटो से सेक्टर-4 वैश्य धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में आई थी। जब वह सेक्टर-4 में पहुंची तो एक बाइक ने उन्हें रोक लिया और कहा कि वह पुलिस स्टाफ से हैं। इस इलाके में चेन स्नेचिंग की कई वारदातें हो रही हैं। ऐसे में उन्होंने जो गहने पहने हुए हैं उसे उतारकर वह पर्स में रख लें।
आरोप है कि गहनों को पर्स में रखवाने के बाद जांच के नाम पर उन्होंने यह गहने बाहर निकलवाए और एक कागज में बांधने की बात कही। इस दौरान आरोपियों ने चालाकी से कागज बदल दिया जिसके बाद आरोपी उसके असली गहनों की बजाय नकली गहने देकर फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद उन्होंने जब कागज खोलकर चेक किया तो उन्हें अपने साथ इस ठगी का अहसास हुआ। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।