Gurugram News Network – एयर टिकट बुक कराने के नाम पर आर्मी मैन से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एजेंट द्वारा पहले मारिशियस की टिकट बुक करा दी गई, लेकिन बाद में बिना सूचना के ही टिकट कैंसिल कराकर पेमेंट को अपने खाते में ले लिया। इसके बाद आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर दिया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-22 के रहने वाले मेजर नरेश कुमार मावा ने बताया कि उनका बेटा मॉरिशियस में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। पिछले दिनों उन्होंने अपने बेटे से मुलाकात करने का मन बनाया और फ्लाइट की टिकट बुक कराई थी। यह टिकट उन्होंने जयपुर के कृष्णकांत शर्मा के माध्यम से कराई थी। इसके लिए 3 लाख 68 हजार रुपए की पेमेंट UPI के जरिए से कर दी थी।
उन्होंने बताया कि जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि उनकी टिकट पहले ही कैंसिल हो चुकी हैं। उन्होंने जब पता लगाया तो पाया कि कृष्णकांत ने बिना उनकी जानकारी के यह टिकट कैंसिल करा दी और पेमेंट भी अपने पास रख ली। इसके बाद उन्होंने कृष्णकांत से संपर्क किया, लेकिन उसका फोन बंद है। इस पर उन्होंने पालम विहार थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।