Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-31 ने एक ऐसे चोर को काबू किया है जो दिन के वक्त तो शहर की पॉश सोसाइटी मैंगोलियाज में बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइजर ड्यूटी करता था और रात में वह दुकानों में चोरी करता था। आरोपी को काबू कर पुलिस ने उसके कब्जे से 5 मोबाइल एक टेबलेट बरामद किया है। इस सामान को वह बेचने की फिराक में था। एसीपी वरुण दहिया के मुताबिक, आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने किसके साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि18 नवंबर को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी मोबाइल की दुकान सेक्टर-46 में है। किसी ने उनकी दुकान के छत के दरवाजे को तोड़कर उसकी दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी कर लिए। इस मामले में अपराध शाखा सेक्टर-31 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेक्टर-57 से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान झुनझुनू राजस्थान के रहने वाले दीपक उर्फ संदीप के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह उक्त दुकान पर पहले कई बार जा चुका था और इसको पता था कि दुकान में प्रवेश करने का एक दरवाजा छत पर भी है तो इसने दुकान से मोबाइल फोन चोरी करने की योजना बनाई तथा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।