Gurugram News Network – कार बुकिंग के नाम पर ग्राहकों से रुपए लेकर अपने निजी खाते में जमा कराने और ग्राहकों को कंपनी की फर्जी रसीद दिए जाने का मामला सामने आया है। पूरी वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब कुछ ग्राहकों को गाड़ी न मिलने पर उन्होंने शोरूम में आकर हंगामा किया। डीएलएफ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हरविंद्र डी एम हुंडई के डायरेक्टर हरविंद्र पाल सिंह ने बताया कि उनका एमजी रोड पर कार शोरूम है। इस शोरूम में राकेश सिंह व विनीत कौर दो सेल्स एग्जीक्यूटिव जून और जुलाई माह से कार्यरत थे। दोनों ने खुद को निजी फायदा पहुंचाने के लिए कंपनी की छवि को खराब किया है। उन्होंने बताया कि उनके शोरूम से कई लोग गाड़ी खरीदने के लिए बुकिंग कराने आए थे। इन लोगों ने कार बुकिंग के लिए राशि भी दी जिस पर दोनों ने कंपनी की रसीद उन्हें जारी कर दी। यह रकम उन्होंने कंपनी के खाते में जमा कराने की बजाय अपने निजी खातों में जमा करा ली। जब ग्राहकों को दिए गए समय पर गाड़ी की डिलीवरी नहीं हुई तो लोगों ने शोरूम में आकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि कुछ ग्राहकों द्वारा पुलिस को भी शिकायत दी गई जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। उन्होंने बताया कि राकेश ने 10 नवंबर से अचानक ड्यूटी पर आना बंद कर दिया और इसके बाद विनीत कौर ने भी यह कहकर छुट्टियां ले ली कि उसके पिता को हार्ट अटैक आया है। इसके बाद उसने भी कंपनी में आना बंद कर दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों ने करीब 25 लाख रुपए का गबन किया है। इसके अलावा उनके पास कंपनी का काफी डाटा है जो वह किसी दूसरे को बेच सकते हैं। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।