Gurugram News Network – मानेसर सेक्टर-1 के समीप IMT चौक पर यातायात को सुचारू एवं निर्बाध गति से चलाने के लिए यहां पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी। इसके अलावा पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ का निर्माण भी करवाया जाएगा। काम को मूर्त रूप देने के लिए राहगिरी फाउंडेशन जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है। इस संबंध में गुरुवार को नगर निगम मानेसर के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने नगर निगम के अधिकारी, IMT एसोसिएशन, MIWA (मानेसर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन), राहगिरी फाउंडेशन व मानेसर सेक्टर-1 RWA के पदाधिकारियों सहित अन्य स्थानीय लोगों के साथ बैठक की।
मानेसर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि IMT चौक के सौंदर्यीकरण व अन्य कामों के लिए स्टेकहोल्डर्स का सुझाव जरूर लिया जाना चाहिए। स्थानीय होने की वजह से उन्हें इलाके की समस्याओं की समझ ज्यादा है। स्टेकहोल्डर्स ने कहा कि IMT चौक पर पीक आवर्स में ट्रैफिक की समस्या ज्यादा होती है। चौक पर यातायात का दबाव काफी अधिक होता है। यहां पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटों की जरूरत है। गुरुग्राम से मानेसर आने वाली तरफ IMT चौक पर रेहड़ी वाले अतिक्रमण करते है, जिससे यहां ट्रेफिक मूवमेंट धीमा होता है। इस पर आयुक्त ने निगम अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों ने अपने सुझाव में कहा कि IMT चौक से मानेसर गांव की ओर जाने वाले रास्ते को चौड़ा करने की जरूरत है, जिससे यहां फुटपाथ का निर्माण हो और पैदल यात्री इसका प्रयोग कर सकें। राहगिरी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटों के लिए पोल लगा दिए गए है। एक सप्ताह के भीतर यहां पर लाइट भी लगा दी जाएंगी। रोड पर पेंट से मार्किंग,फ्लाईओवर की दीवारों पर पेंटिंग करवा दी गई है। फुटपाथ के निर्माण या किसी भी प्रकार का स्ट्रक्चर बदलाव अभी नहीं किया गया है। यातायात पुलिस और स्थानीय लोगों के सुझाव के बाद ही यहां पर कुछ स्ट्रक्चरल बदलाव किए जाएंगे। इस पर आयुक्त ने निर्देशित किया कि NHAI,नगर निगम, MIWA, RWA अधिकारी व पदाधिकारियों के साथ एक संयुक्त दौरा करके ही स्थाई निर्माण या बदलाव का निर्णय लिया जाएगा।