मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
Gurugram News Network- मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने उन्हें NEET परीक्षा में 600 से भी ज्यादा अंक दिलाने का झांसा दिया। जब रिजल्ट आया तो युवती को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इस पर उसने मानेसर साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में फर्रूखनगर की रहने वाली सविता ने बताया कि 11 जनवरी को अज्ञात नंबर से सौम्या गुप्ता नामक महिला का व्हाटसएप पर कॉल आया था। महिला ने बताया कि वह NTA से बात करना बताया और कहा कि वह उनके बच्चों के NEET एग्जाम क्लीयर कराते हैं। कुछ दिन बाद उन्होंने बताया कि वह उनके 600 मार्क्स करा देंगे ताकि सरकारी मेडिकल कॉलेज में उनके बच्चों को एडमिशन मिल जाएगा। इस बात के लिए उन्होंने गारंटी दी। 24 मार्च को एक मैसेज करके उन्होंने एप्लीकेशन नंबर पूछा और बताया कि वह 11 लाख रुपए लेंगे। इसके बाद 6 मई को विनीत जोशी नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और अपना आईडी कार्ड भी भेजा।
विनीत ने एक वेबसाइट का लिंक भेजा जिसमें NEET का रिजल्ट चेक करने के लिए कहा जिसमें उन्हें 630 मार्क्स दिखाए गए थे। मार्क्स देखने के बाद उसने साढ़े 5 लाख रुपए भेज दिए। इसके बाद 13 जून को जब NEET का रिजल्ट आया तो उसमें उनके 196 नंबर आए। इस पर उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। बाद में जब उन्होंने पता किया तो सामने आया कि आरोपियों द्वारा इसी तरह से रोहतक में भी फ्रॉड किया गया है।इसके बाद उन्होंने साइबर थाना मानेसर पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।