Gurugram News Network – अगर आपको भी किसी ने बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर किए जाने का स्क्रीन शॉट भेजा है और यह रुपए आपसे वापस मांग रहा है तो सावधान हो जाओ। यह किसी शातिर ठग का जाल है जिसमें फंसाने के लिए ही आपको यह स्क्रीन शॉट भेजा गया है। ऐसा ही एक ठगी का मामला भोंडसी थाना पुलिस ने दर्ज किया हैं।
जहां रुपए ट्रांसफकर का स्क्रीन शॉट देखकर ही एक व्यक्ति ने अपने रुपए दूसरे के खाते में ट्रांसफकर कर दिए। बाद में जब उसने अपने बैंक खाते को चेक किया तो उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इसकी शिकायत उसने भोंडसी थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में रोशन कुमार ने कहा कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाले हैं और हाल में भोंडसी बीएसएफ कैंप में रहते हैं। 7 अक्टूबर को उन्हें एक अंजान व्यक्ति का फोन आया जिसने उन्हें 25 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट भेजा। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसने उनके बैंक खाते में 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं।
यह रुपए उन्हें फोन पे के माध्यम से वापस भेज दें। इस पर रोशन ने फोन पे के जरिए उन्हें 18 हजार रुपए भेज दिए। यह रुपए भेजने के बाद उन्होंने अपने खाते में जांच की तो पाया कि उनके खाते में 25 हजार रुपए नहीं आए। इस पर उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इसकी शिकायत उन्होंने भोंडसी थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।