Gurugram News Network – शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में कुछ लोग अड़चन बन रहे हैं। शहर में व्यवस्था दुरुस्त कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और काम करने की ऐवज में रंगदारी मांगी जा रही है। इसकी शिकायत ठेकेदार द्वारा खेड़कीदौला थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में पुराना दिल्ली रोड के रहने वाले हरिओम ने बताया कि वह सी के एंटरप्राइजेज चलाते हैं। उनकी कंपनी को नगर निगम ने 20 सितंबर को मैनपावर का ठेका दिया था। इसके बाद उन्होंने अपने कर्मचारियों को शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए काम पर लगा दिया। आरोप है कि 21 सितंबर को जब कर्मचारी खेड़कीदौला एरिया में सफाई कर रहे थे तो रविंद्र, रामबीर व गोपाल नामक व्यक्ति ने उनके काम में बाधा उत्पन्न की। यहां ड्यूटी पर तैनात सुपरवाइजर के साथ धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज करने लगे और कर्मचारियों से झाड़ू, तसला व अन्य सामान छीन लिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने सुपरवाइजर का मोबाइल भी छीन लिया था, लेकिन बाद में वह वापस कर दिया और इस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था करने की ऐवज में उनसे मासिक रूप से रंगदारी दिए जाने की मांग की गई। यह मंथली न देने पर उन्हें क्षेत्र में काम न करने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।