Gurugram News Network- व्यावसायिक रंजिश में ट्रैक्टर चालक की तीन गाड़ियों में आए करीब 10 लोगों ने पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-9ए थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में झज्जर के रहने वाले रोहित ने बताया कि वह झज्जर से ईंट लाकर गुरुग्राम के सेक्टर-9ए स्थित पीजी कॉलेज के पास मंडी में बेचता है। मंगलवार को वह ट्रैक्टर में मौजूद ईंट को एक ग्राहक के पास खाली करने जा रहा था। जब वह कॉलेज से कुछ दूर कटारिया मार्केट की तरफ जा रहा था तो एक स्विफ्ट गाड़ी ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया।
इस गाड़ी से जोनी और विकास उतरे और उससे मारपीट करने लगे। उनसे बचने का प्रयास किया तो पाया कि दो अन्य गाड़ियों आई-20 और अल्टो में करीब 10 युवक और आए और उसे बुरी तरह से पीटने लगे। आरोपियों ने उसे दोबारा इस मंडी में ईंट न बेचने की धमकी दी। वारदात के दौरान जब लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए जिसके बाद लोगों ने उन्हें सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उनकी मंडी में सुनील से ट्रैक्टर को आगे-पीछे करने को लेकर लड़ाई हुई थी। इसी लड़ाई की रंजिश रखते हुए ही सुनील के साथी जोनी और विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।