तीन साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद पैदल चलकर 400 KM दूर पहुंचा ‘दरिंदा’
Gurugram News Network – गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने पहले तो तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर पुलिस से बचने के लिए 400 किलोमीटर दूर पैदल चलकर मध्यप्रदेश चला गया लेकिन कहते है ना कि कानून के हाथ अपराधी के गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं आखिरकार गुरुग्राम पुलिस ने लगभग 10 महीने की मेहनत के बाद आरोपी को उसके मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर ही लिया ।
दरअसल इसी साल 12 जनवरी को एक महिला ने बादशाहपुर थाने में शिकायत दी कि उसकी तीन साल की पोती के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है । इस शिकायत पर बादशाहपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया । सबसे पहले तो पुलिस के सामने दुष्कर्म के आरोपी की पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती थी । जैसे तैसे गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी की और उसके ठिकाने की पहचान की ।
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक मासूम से दुष्कर्म करने वाले की पहचान 36 वर्षीय डरे उर्फ गोविंद के रुप में हुई जो कि मध्यप्रदेश के दमोह जिले के गांव बघा निवासी है । बादशाहपुर थाने की पुलिस टीम ने आज ही आरोपी को मध्यप्रदेश के बरभान गांव से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी अनपढ है और मजदूरी का काम करता है ।
इतना ही नहीं आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए बताया कि उसकी 3 साल की मासूम के साथ अच्छी पहचान है । जब बच्ची के माता पिता फरीदाबाद में किसी काम से गए तो आरोपी ने मौका पाकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया । जिसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए 400 किमोमीटर पैदल चलकर मध्यप्रदेश के बरभान गांव में पहुंच गया और वहां जाकर मजदूरी करने लगा ।
पुलिस पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपी डरे उर्फ गोविंद पर पहले से चार आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं । आरोपी डरे पर फरीदाबाद में अपनी ही पत्नि की हत्या का प्रयास, मध्यप्रदेश में दो लड़ाई झगड़े, मारपीट और दुष्कर्म के इस केस समेत चार केस दर्ज हैं । गुरुग्राम पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी डरे उर्फ गोविंद पर 5 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था ।