Gurugram News Network- अगर आप भी Work from Home करने की चाह रखते हो और ऑनलाइन कोई काम ढूंढ रहे हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि ऑनलाइन काम के नाम पर कोई आपसे लाखों रुपए ठग ले और आपको बैंक खाता खाली कर दे। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ पुलिस ने दर्ज किया है। Google Map पर रिव्यू करने के नाम पर युवती से लाखाें रुपए ठग लिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-70ए की रहने वाली आरती शर्मा ने कहा कि उन्हें वर्क फ्रॉम होम के लिए व्हाट्एसप पर एक मैसेज आया था। इस मैसेज में Google Map पर रिव्यू और रेंटिंग करने के लिए कहा गया। इसके लिए एक टेलीग्राम एप का लिंक दिया गया जिसके जरिए उन्हें ग्रुप में जोड़ा गया।
आरोप है कि इस ग्रुप के जरिए उन्हें कार्य देने के नाम पर उनसे लाखों रुपए ठग लिए गए। कई ट्रांजेक्शन के जरिए उनके बैंक खाते से करीब 5 लाख 68 हजार रुपए निकल गए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।