Gurugram News Network- जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों पर की जा रही कार्रवाई की कड़ी में वीरवार को दो कॉलोनियों को मिट्टी में मिला दिया गया। इस दौरान लोग विरोध करने के लिए एकजुट हुए, लेकिन भारी पुलिसबल के कारण लोग विरोध नहीं कर सके और विभाग ने अपनी कार्रवाई पूरी की।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट GMDA के SDE राजेश यादव के नेतृत्व में DTP सुमित मलिक, जेई आनंद और बिजली निगम की तरफ से असिस्टेंट लाइनमैन मनोज की मौजूदगी में टीम ने गांव चंदू और खेड़की माजरा में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। टीम ने गांव खेड़की माजरा में 8 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यह अवैध कॉलोनी 75 मीटर सेक्टर रोड पर विकसित की जा रही थी।
टीम ने 9 अवैध कमर्शियल निर्माणों सहित 6 डीपीसी व रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद टीम ने गांव चंदू में नई विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी का रुख कर लिया और यहां बनाए गए 600 मीटर रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध कॉलोनियों को विकसित नहीं होने दिया जाएगा।