Gurugram News Network – बिल्डर द्वारा कागजों में फ्लैट दिखाकर तीन लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित को जब अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता लगा तो उसने कंपनी के डायरेक्टर से रुपए वापस मांगे, लेकिन इस दौरान उन्हें पता लगा कि कागजों में बने इस फ्लैट को आरोपी बिल्डर द्वारा कई अन्य लोगों को भी बेचा जा चुका है। इस पर जब पीड़ित ने रुपए मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकी दी। इस पर पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले सौरभ पंढोह ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी नसीम साना के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-15 में हाउसिंग सोसाइटी मैक्सवर्थ प्रीमियत में एक फ्लैट 2 करोड़ 30 लाख में खरीदा था। 1302 नंबर यह फ्लैट सोसाइटी की तेरवीं मंजिल पर बनना था। साल 2017 में इसके लिए उन्होंने बिल्डर से एग्रीमेंट भी किया था। यह फ्लैट तैयार कर बिल्डर ने उन्हें 2021 तक देना था। एग्रीमेंट करने के कुछ समय बाद उन्होंने बैंक लोन कराने के बाद बिल्डर को यह पूरी पेमेंट कर दी।
समय पर कब्जा न मिलने पर उन्होंने जब बिल्डर अमरजीत ढिल्लो, देवेंद्र सिंह से इस बारे में बात की तो सामने आया कि उनके प्रोजेक्ट में सोसाइटी की 13वीं मंजिल बननी ही नहीं है। ऐसे में उनसे धाेखाधड़ी कर रुपए ठग लिए गए। इस पर उन्होंने बिल्डर से बात की तो काफी जद्दोजहद के बाद बिल्डर उन्हें 20 लाख रुपए कम करके यह रकम लौटाने को तैयार हुआ। जब वह यह रकम लेने के लिए राजी हुए तो बिल्डर ने यह कह दिया कि उनके बैंक लोन में यह रकम खत्म कर देगा, लेकिन आज तक बिल्डर ने बैंक लोन नहीं चुका है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि इसी दौरान उन्हें यह भी पता लगा कि बिल्डर द्वारा इसी फ्लैट को उसने विजय खरब, संदीप कोडान को 1 करोड़ 60 लाख, दिल्ली निवासी विशाल धर को 3 करोड़ 30 लाख रुपए में बेचा हुआ है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।