Gurugram News Network – सफाई करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में घायल हुए दोनों पक्षों के लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव हरिया हेड़ा के रहने वाले प्रकाश चंद ने कहा कि उसकी पत्नी 22 जुलाई को घर के बाहर सफाई कर रही थी। इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाली चाची वहां से गुजर रही थी। इस पर प्रकाश व उसकी पत्नी ने चाची को नाली की सफाई के लिए कह दिया। प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनकी चाची द्वारा नाली में गोबर बहाया जाता है। इसके साथ ही कूड़ा डाला जाता है जिसके कारण उसने उसे सफाई करने के लिए कह दिया। यह बात उनकी चाची को नागवार गुजरी और उसने अपने बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों को बुला लिया जिन्होंने मिलकर प्रकाश व उसकी पत्नी पर डंडों, लोहे की रॉड व पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपियों के पास अवैध हथियार भी थे जो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे के कारण उन्होंने बाहर नहीं निकाले और यह अवैध हथियार दिखाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, मामले में पुलिस को दी शिकायत में उसकी चाची ने बताया कि प्रकाश की पत्नी द्वारा सफाई करने के दौरान उनका गंदे पानी का पाइप तोड़ दिया। पाइप तोड़ने का विरोध करने पर प्रकाश व उसकी पत्नी गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए। शोर सुनकर जब उनके बच्चे मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी वार कर घायल कर दिया। इस मामले में उन्होंने पुलिस को सूचना दी।