एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा रिश्वतखोर एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर
Gurugram News Network- एंटी करप्शन ब्यूरो ने सेक्टर-32 से रिश्वतखोर एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जीएसटी नंबर अपडेट करने के नाम पर रिश्वत ली थी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने विभाग में शिकायत दी थी कि उनका जीएसटी नंबर अपडेट होना था। इस अपडेशन के लिए वह एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर अमित ढांडा से मिले। उन्होंने नंबर अपडेट करने के नाम पर उनसे रिश्वत में लैपटॉप और 25 हजार रुपए मांगे। लैपटॉप तो उन्होंने दे दिया, लेकिन 25 हजार रुपए देने से पहले उन्होंने ब्यूरो में रिपोर्ट दे दी।
अधिकारियों ने टीम गठित कर इस पर कार्रवाई की और अमित ढांडा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।