Delhi Gurugram Expressway पर VVIP काफिले के लिए रोका ट्रैफिक तो सड़कों के बीच आ गए गुस्साए लोग
Gurugram News Network – हमारे देश में वीवीआईपी कल्चर को लेकर आम जनता कितनी परेशान है इसकी एक तस्वीर आज गुरुग्राम में देखने को मिली जब ऑफिस टाइम में VVIP Movement के दौरान लोगों का गुस्सा फूट गया । गुस्साए लोग वीवीआईपी रुट के बीच में आ गए और हंगामा करने लगे लेकिन गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने VVIP काफिले की गाड़ी आने से पहले लोगों को समझाबुझा कर सड़क के बीच से हटा दिया ।
दरअसल गुरुग्राम में पिछले तीन दिनों से सेक्टर 9 में भारत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केन्द्र शिलान्यास का तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, हरियाणा के राज्यपाल और केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे । इन लोगों के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर वीवीआईपी रुट लगाया हुआ था ।
सुबह करीब सवा नौ बजे वीवीआईपी काफिला दिल्ली वापिस जाने लगा तो उससे कुछ देर पहले गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक को रोक दिया । सुबह सुबह ऑफिस जाने वालों की गाड़ियां जब काफी देर तक रुकी रही तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वो पुलिस से बहस करते हुए एक्सप्रेसवे के बीच में आ गए।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि इन नेताओं को पीक ऑवर में ही कोई कार्यक्रम करना होता है । लोगों को सुबह सुबह ऑफिस जाना होता है ऐसे में रोज़ाना दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे भारी ट्रैफिक रहता है ऊपर से वीवीआईपी रुट के चलते लोगों की समस्याएं और बढ गई । इसी से नाराज़ होकर काफी संख्यां मे लोग दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के बीच में आ गए ।
Delhi Gurugram Expressway पर दिल्ली जाते वक्त सिग्नेचर टॉवर फ्लाइओवर और इफको चौक फ्लाईओवर के बीच में लोगों की गाड़ियों को सर्विस लेन पर ही रोक दिया गया जिसकी वजह से काफी देर खड़े होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया । हालांकि मौके पर मौजूद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने गुस्साए लोगो को समझाया कि वो लोग तो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे में किसी वीवीआईपी का रुट रोकने पर आप लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है जिसके बाद लोग सड़क से हटे और वीवीआईपी काफिला निकला ।
हालांकि इस मामले में हमने गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के एसीपी प्रियांशू दीवान से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है ।