Gurugram News Network- सोहना के गांव गढ़ी वाजिदपुर में अवैध निर्माण तोड़ने गई जिला नगर योजनाकार की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जेसीबी पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया गया। इस दौरान ग्रामीण उग्र होने लगे और जेसीबी को आग लगाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही सोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को खदेड़ कर कार्रवाई को पूरा कराया।
डीटीपी ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट धीरज कुमार की मौजूदगी में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने के लिए एक टीम को सोहना के गांव गढ़ी वाजिदपुर में भेजा गया था। टीम ने यहां अवैध रूप से पांच एकड़ में बनाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यहां बने 25 स्ट्रक्चर डीपीसी व इंटरनल रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही यहां सोहना गांव में डीएफसी रेलवे लाइन के बास तीन एकड़ में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को जमींदोज किया गया। इस दौरान एक स्ट्रक्चर सहित 400 मीटर इंटरनल रोड नेटवर्क को तोड़ा गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान जब टीम तोड़फोड़ कार्रवाई कर रही थी तो अवैध निर्माण करने वाला चंद्रपाल अपने भाइयों व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गया जिसने हंगामा कर दिया। तोड़फोड़ कार्रवाई को बीच में रुकवाते हुए जेसीबी पर पथराव कर दिया। उन्होंने कार्रवाई न रोकने पर जेसीबी में आग लगाने की धमकी दी। आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों ने टीम पर भी पथराव किया। गनीमत यह रही कि सभी सुरक्षित बच गए।
इस दौरान आरोपियों ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे विभाग के कर्मचारियों को भी धमकाया व उनके मोबाइल व कैमरे तोड़ने का प्रयास किया। इसकी सूचना सोहना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को हटाया और कार्रवाई को जारी कराया। अधिकारियों ने साफ कर दिया कि इस तरह के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।