कार चोरी की वारदात CCTV में हुई कैद तो पांच दिन बाद DVR ही कर लिया चोरी
Gurugram News Network – गुरुग्राम में चोरों की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है । जहां चोरों ने पांच दिन पहले एक होंडा सिटी कार को चुराया लेकिन जब चोर को इस बात की भनक लगी कि उसकी ये हरकत पास में एक प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है तो चोरों ने प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस के अंदर लगा सीसीटीवी का डीवीआर ही चोरी कर लिया । हैरान कर देने वाली बात ये है कि चोर डीवीआर को चोरी करने के लिए ऑफिस में लगे एग्जॉस्ट फैन को हटाकर आया । पूरे मामले की शिकायत पुलिस में कर दी गई है लेकिन लोगों में बढती चोरी को लेकर चिंताएं बढ गई हैं ।
दरअसल गुरुग्राम के सुशांत लोक फेस 2 इलाके में बीती 13 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे बलेनो कार से आए चोरों ने घर के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार जिसका नंबर KA-05-MB-1691 था उसका शीशा तोड़ा और फिर चोर बड़ी ही आसानी से कार चोरी करके मौके से फरार हो गए । कार के मालिक अरुण कुमार ने सेक्टर 56 पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने ये सब घटना पास में बने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में देखी जिसका जिक्र पुलिस शिकायत में भी किया गया ।
इस मामले में केस दर्ज होने के पांच दिन बाद चोरों को ये कहीं से पता चला तो चोरों ने उसी प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को चोरी कर लिया । पूरे ऑफिस में चोरों ने केवल डीवीआर ही चोरी किया है । अब इस मामले की शिकायत भी पुलिस को दे दी गई है । लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में लगातार चोरी की वारदातें लगातार बढती जा रही है । गौर करने वाली बात ये है कि इस प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में पहले भी चोरियां हो चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके पुलिस चोरी पर लगाम लगाने में नाकामयाब है ।