Gurugram News Network – यदि आपका मोबाइल खराब हो गया है और आप मोबाइल को ठीक करने के लिए दुकान पर देते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आप जब मोबाइल लेने जाओ तो दुकानदार आपको गोली मार दे। ऐसा ही एक मामला मानेसर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, गांव खोह के रहने वाले सुरेश कुमार ने कहा कि उसके बेटे के मोबाइल की डिस्प्ले खराब हो गई थी। जिसको रिपेयर कराने के लिए उसने एक माह पहले अपने गांव में ही मोबाइल रिपेयर करने वाले राजू को दिया था। एक महीने बाद जब सुरेश का बेटा मोबाइल लेने राजू की दुकान पर गया तो उसने फोन देने से मना कर दिया। यह बात बेटे ने जब घर जाकर सुरेश को बताई तो वह खुद प्रवीन कुमार को लेकर मोबाइल शॉप पर गए।
आरोप है कि दुकान पर राजू नहीं मिला और दुकान में मौजूद वर्करों ने राजू को मोबाइल के बारे में पूछा। कुछ ही देर में राजू अपनी फार्चूनर गाड़ी लेकर मौके पर आ गया इस दौरान उसका साला भी मौजूद था। राजू ने आते ही प्रवीण पर गोली चला दी, लेकिन राजू के साले ने उसके हाथ को उपर कर दिया जिसके कारण गोली प्रवीण को नहीं लगी। राजू ने उन्हें धमकी दी कि वह उन्हें जान से मार देगा। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।