उंचाई पर काम करते वक्त नीचे गिरा पेंटर, मौत
Gurugram News Network- उंचाई पर काम करते वक्त एक पेंटर नीचे गिर गया। आनन फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वीरवार को पुलिस ने IPC की धारा 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बिहार की रहने वाली रितु ने बताया कि वह परिवार सहित दिल्ली के महावीर एन्कलेव में रहती है। उनका पति उमेद महतो गांव बेगमपुर खटौला की माइका ग्लास कंपनी में पिछले चार महीने से पेंटर का काम कर रहे थे।
28 जून की दोपहर को वह बेगमपुर खटोला में लोहे की चादर पर चढ़कर उंचाई पर काम कर रहा था। लोहे की चादर कमजोर थी जो वजन के कारण मुड़ गई और उमेद महतो जमीन पर गिर गया। नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तीर्थराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बादशापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।