Gurugram News Network – शराब के ठेके के विरोध में जाम लगा रहे लोगों को सड़क से हटाने का प्रयास करना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। लोगों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई करते हुए उनका मोबाइल छीन लिया। इस बारे में पुलिसकर्मियों ने बिलासपुर थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और लोगों को सड़क के बीच से हटाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एसआई सुशील ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भोड़ाकलां में कुछ महिलाएं सड़क पर जाम लगा रही हैं। महिलाओं की मांग है कि शराब के ठेके को बंद किया जाए। इस दौरान वह मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि मीनाक्षी, पुष्पा, रितु, सरोज, ममता, कांता, सुमन, मिथलेश, गीता, गुड्डी सहित सरपंच मनबीर व रवि, राजेश, साहिल, दीपक, नरेंद्रपाल व अन्य ग्रामीण जाम लगा रहे हैं। इन लोगों को पुलिस ने समझाकर जाम खोलने के लिए कहा, लेकिन यह नहीं माने।
उन्होंने बताया कि जब वह लोगों को समझा रहे थे तो कुछ लोग पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए पुलिस से बहसबाजी करने लगे। जब पुलिसकर्मी उन लोगों की वीडियो बनाने लगे तो परविंद्र ने हैड कांस्टेबल कमलजीत के हाथ से मोबाइल छीनने के लिए हाथापाई शुरू कर दी। इसके साथ ही जाम लगा रहे लोगों ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलते ही बिलासपुर थाने से पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया और जाम खुलवाया गया। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।