BSF की कांस्टेबल के साथ लिवइन में रह रहे व्यवसायी की संदिग्ध मौत
Gurugram News Network- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की महिला कांस्टेबल के साथ लिव-इन में रह रहे व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में चाकू लगने से मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम में शव के शरीर पर चाकू लगने के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने महिला कांस्टेबल को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसीपी विकास कौशिक के मुताबिक, मूल रूप से हांसी के रहने वाले संदीप का गाड़ियां सेल परचेज का काम था और वह करीब डेढ़ साल से डीएलएफ फेज-3 में अपनी प्रेमिका BSF की कांस्टेबल के साथ लिवइन में रह रहा था। देर रात को संदीप को संदिग्ध परिस्थितियों में चाकू लग गया जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त कमरे में संदीप और महिला कांस्टेबल थे। चाकू कैसे लगा अभी तक इसका पता स्पष्ट तौर पर नहीं लग पाया है। फिलहाल महिला कांस्टेबल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।