Gurugram News Network– गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बे में रेहड़ी लगाने वालों की गुंडागर्दी देखने को मिली है जहां अपनी बिल्डिंग के सामने से रेहड़ी हटाने के लिए कहने पर 15-20 रेहड़ी संचालकों ने पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया और उनकी गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । घटना वीरवार देर शाम की है । घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए । मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है ।
बादशाहपुर में पूर्व सरपंच को अपनी बिल्डिंग के सामने लगी रेहडियों को हटाने के लिए इतना भारी पड़ गया कि रेहड़ी संचालकों ने गुंडागर्दी करते हुए ना केवल पूर्व सरपंच पर जलेबी बनाने वाले पलटे से हमला कर दिया बल्कि सरपंच की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए । दरअसल बादशाहपुर में कादरपुर मोड़ के पास डीके बिल्डिंग के सामने शाम को सब्जियां और जलेबी की रेहड़ियां लगाई जाती है । वीरवार शाम डीके बिल्डिंग के मालिक बादशाहपुर के पूर्व सरपंच दयाचंद यादव (DK Yadav) ने इन रेहड़ी संचालकों को अपनी बिल्डिंग के सामने से रेहड़ी हटाने के लिए कहा ।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार जब पूर्व सरपंच दयाचंद ने रेहड़ी हटान के लिए बोला तो वहां पर 15-20 रेहड़ी संचालक इक्कट्ठा हो गए और उन्होंने जलेबी के पलटे से पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया । पूर्व सरंपच पर हमला करने के बाद आरोपियों ने सरपंच की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और फिर जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए । पूरे मामले की जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दी गई जिसके बाद पूर्व सरपंच की शिकायत के आधार पर मारपीट करने, गाड़ी में तोड़फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है ।
आपको बता दें कि बादशाहपुर इलाके में रेहड़ी संचालकों की गुंडागर्दी बढती ही जा रही है । रेहड़ी वाले सड़कों पर अवैध तरीके से रेहडी लगाते हैं जिसकी वजह से बादशाहपुर में सोहना रोड़ पर हम समय जाम की स्थिति बनी रहती है । जानकारी मिली है कि इन रेहड़ी वालों से कुछ व्यक्ति अवैध वसूली करते हैं और इन्हें प्रोटेक्शन देते हैं । इस बारे में पुलिस को भी जानकारी देने के बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है । पहले भी पुलिस ने रेहड़ी वालों से हफ्ता लेने वालों को गिरफ्तार किया था लेकिन उसके बाद से ये धंधा फिर से फलने फूलने लगा है ।