दुकान पर दक्षिणा मांगने आते हैं बाबा तो हो जाओ सावधान
Gurugram News Network – यदि आपकी दुकान पर कोई बाबा दक्षिणा मांगने आता है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। ऐसा न हो कि यह बाबा दक्षिणा की मांग करे और आपको अपनी बातों के जाल में उलझाने के बाद सम्मोहित कर दे और फिर आप केवल वही करें जो यह बाबा कहता जाए। ऐसा ही एक मामला सदर थाना पुलिस ने दर्ज किया है जहां एक बाबा ने दुकानदार को सम्मोहित कर उससे नकदी लेने के साथ ही उसके हाथ से सोने की अंगूठी तक उतरवा ली।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-45 के रहने वाले राजेश चौहान ने बताया कि उनकी प्रेमपुरी झाड़सा में क्रिस्टल ग्लास हार्डवेयर के नाम से दुकान है। 13 अप्रैल की सुबह वह 10 बजे अपनी दुकान पर थे। इस दौरान एक बाबा उनकी दुकान पर आया और उनसे दक्षिणा मांगने लगा। जब वह दक्षिणा देने लगे तो बाबा ने अपना हाथ राजेश के हाथ के उपर कर दिया जिसके बाद बाबा के हाथ से पानी टपकने लगा। इसके बाद बाबा ने उसे पानी पिलाने के लिए कहा। बाबा ने राजेश को दुकान के बाहर से मिट्टी उठाकर लाने के लिए कहा और यह मिट्टी बाबा ने उसके दोनों हाथों में देकर मुट्ठी बंद करने के लिए कहा।
इसके बाद बाबा जो कहता गया राजेश वही करता गया। पहले बाबा ने उससे एक हजार रुपए मांगे जो राजेश ने दे दिए। इसके बाद बाबा ने उसके हाथ में मौजूद सोने की अंगूठी ली और एक हजार रुपए और अंगूठी को अपने हाथ में मसल दिया जिसके बाद उसने हाथ से राख झड़ती हुई दिखाई। बाबा ने उससे एक थैला लिया और उसमें हाथ से मसलकर राख डाल दी और कहा कि शाम को इस थैले को चेक करना जिसके बाद यह राख वापस एक हजार रुपए और सोने की अंगूठी में बदल जाएगी। बाबा ने जाते हुए दुकान से पेंट और पीतल की टूटी के साथ अन्य सामान लिया और चला गया। शाम को जब राजेश ने थैला खोलकर देखा तो उसमें कुछ नहीं था। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।