Gurugram News Network – IILM के छात्र का अपहरण कर मारपीट करने व उससे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसे चार दिन में इन रुपयों का इंतजाम करने की बात कहकर छोड़ दिया। आरोपियों ने उसे पीटते वक्त वीडियो बना लिया और वायरल कर दी। इस बारे में पीड़ित ने अपने परिजनों को बताया जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, छात्र ने बताया कि उसने फिटनेस के लिए सेक्टर-15 पार्ट-2 की जिम को जॉइन किया था। 31 मई की शाम को वह रोजाना की तरह अपनी जिम गया था। शाम को जब वापस लौटने लगा तो एक युवक ने उससे गाड़ी में लगे अलॉय व्हील को लेकर बात करना शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ युवक आए और जबरन उसकी गाड़ी में बैठ गए। जब वह उन युवकों का विरोध करने लगा तो आरोपियों ने उसे गन पॉइंट पर ले लिया और चुपचाप उनकी डायरेक्टर पर गाड़ी चलाने के लिए कह दिया। आरोप है कि जब वह गाड़ी लेकर चला तो उसने शीशे में देखा कि एक अन्य गाड़ी भी उनके पीछे है। कुछ दूर जाने के बाद युवकों ने उसे गाड़ी से उतारकर दूसरी गाड़ी में डाल दिया और उसका माेबाइल भी ले लिया। आरोपी उसे पीटते हुए सिगनेचर टावर के पास ले गए और उसे करीब आधा दर्जन युवकों ने पीटा।
उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे पीटते हुए कहा कि वह काफी अमीर है इसलिए उन्हें 10 लाख रुपए चाहिए। पहले आरोपियों ने उसे आधे घंटे का समय दिया, लेकिन बाद में उसे चार दिन में यह रकम इंतजाम करने के लिए कहते हुए छोड़ दिया। इसके बाद वह काफी डर गया और अपने घर चला गया। इस बारे में उसने अपने पेरेंट्स को भी कुछ नहीं बताया। चार दिन बाद उसे दोस्त का फोन आया जिसने जिम बुलाया। जिम में बातचीत के दौरान दोस्त ने उसे बताया कि उसके साथ मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद उसने इस बारे में अपने पेरेंट्स को बताया और सिविल लाइन थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उसने पुलिस को बताया कुशाल गर्ग, राघव कौशिक, देव गिरोत्रा, कुणाल सहरावत, आदिल खान और अमन सहरावत ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।