Gurugram News Network – विश्व में अपनी पहचान बना चुके गुरुग्राम को अब मेंसुरेशन कंफर्ट सिटी भी कहा जाएगा। गुरुग्राम विश्व का पहला शहर बन गया है जिसके ऑटो, टैक्सी ओर सिटी बस में महिलाओं के लिए मुफ्त सैनेटरी पैड की सुविधा उपलब्ध है। रिअर्थ लाइफ NGO के प्रयास से गुरुग्राम अब मेंसुरेशन कंफर्ट सिटी बना है। NGO के पदाधिकारियों का दावा है कि अब गुरुग्राम विश्व का पहला ऐसा शहर है जो मेंसुरेशन कंफर्ट सिटी बन गया है।
गफ्री सेनेटरी पैड की सुविधा ऑटो और टैक्सी में पिछले 1 साल से चालू है। वीरवार को इस सुविधा की शुरुआत GMCBL की गुरुगमन सिटी बस में भी कर दी गई है। रिअर्थ लाइफ द्वारा सिटी बसों में बॉक्स लगाए गए है जिनमे से महिलाएं आपातकाल में मुफ्त पैड ले सकती है। गुरुग्राम से पहले विश्व में स्कॉटलैंड सिर्फ एक ऐसा देश है जो महिलाओं को मुफ्त सैनेटरी पैड देता है किंतु वहां भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ये सुविधा नहीं है।
इस मौके पर सुप्रिया देवबर्मन ने बताया एक महिला होने के नाते वह समझ सकती हैं कि अगर सफर में माहवारी शुरू हो जाए और उनके पास पैड न हो तो काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह प्रयास है कि हर सार्वजनिक वाहन में फर्स्ट एड किट के साथ मेसुरेशन किट भी मौजूद रहे। इसकी शुरुआत ऑटो ओर टैक्सी से की गई थी, जिसमे ऑटो यूनियन ओर टैक्सी यूनियन और ऑपरेटर्स का सहयोग मिला। इस सुविधा को गुरुग्राम की सिटी बस में शुरू करके गुरुग्राम को विश्व का पहला शहर बना दिया जिसके सार्वजनिक वाहनों में मुफ्त पैड की सुविधा उपलब्ध है। इसमें GMCBL के अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला। अधिकारियों ने बसों में इसके लिए बॉक्स लगवाए। आज हम गर्व से कह सकते है कि गुरुग्राम विश्व का पहला “मेंसुरेशन कंफर्ट सिटी” है।
इस मौके पर राकेश ने कहा कि माहवारी एक प्राकृतिक साइकल है। ये तो जीवन का आधार है फिर इस चीज में शर्म ओर हिजक केसी? माहवारी में महिलाओं को सैनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। इस मौके पर मुख्यतः पूजा, मंजू, कुसुम लता, कर्नल भल्ला, सुनील, गौतम, सिद्धार्थ भाटिया, ऋतुराज मौजूद रहे।