Gurugram News Network – यदि आपने खास तौर पर महिलाओं ने यदि सोशल मीडिया के जरिए किसी पायलट अथवा डॉक्टर से दोस्ती की है और वह दोस्त आपको महंगे गिफ्ट भेजने की बात कह रहा है तो सावधान हो जाओ। यह कोई पायलट या डॉक्टर नहीं बल्कि वह शातिर ठग हैं जो महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करते हैं। ऐसे ही दो नाइजीरियन आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली निहाल विहार फेस-2 से काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान ईबुका फिलेक्सी व चुकवाका ईवरे के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, 10 हजार रुपए नकद व कई वाहन बरामद किए हैं।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपियों ने अप्रैल 2023 में एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया Instagram के जरिए एक व्यक्ति से हुई थी जिसने खुद को ब्रिटिश एयरवेज का पायलट बताया था। व्यक्ति ने महंगे गिफ्ट भेजने की बात कही थी जिसके बाद उन्हें कथित कस्टम अधिकारी का फोन आया और उसने टैक्स के रूप में करीब 35 हजार रुपए उनसे ट्रांसफर कराए। इसके बाद अलग-अलग बहाने से उनसे करीब एक करोड़ 80 लाख रुपए ट्रांसफर कराए गए। अपने साथ हुई ठगी के बारे में महिला ने साइबर थाना मानेसर पुलिस को बताया और केस दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी चुकवाका ईवरे पर जींद व दिल्ली के तिलक नगर में भी विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज हैं। वह महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देते थे और उनसे टैक्स के रूप में रुपए ट्रांसफर कराते थे। जो महिला आसानी से रुपए ट्रांसफर कर देती थी उसे वह सॉफ्ट टारगेट मानते हुए उससे अलग-अलग बहाने से रुपए ट्रांसफर कराते थे।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपियों ने दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं से इस तरह की ठगी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 चेक बुक, 16 पासबुक, 25 एटीएम कार्ड, 7 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप, 1 स्कूटी, 7 मोबाइल फोन व नकदी बरामद हुई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।