आप भी कर रहे हो घूमने का प्लान तो ऑनलाइन बुकिंग से पहले हो जाओ सावधान
Gurugram News Network – इन छुट्टियों में यदि आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आप इस प्लान के लिए ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ट्रांसफर की गई राशि किसी शातिर ठग के खाते में न चली जाए। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में रिटायर्ड बैंक अधिकारी विजय कोतवाल ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार ऋषिकेश जाने का कार्यक्रम बनाया था। ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में रुकने के लिए वह वेबसाइट पर बुकिंग कर रहे थे। वेबसाइट पर उन्होंने 7500 रुपए का भुगतान करके ऑनलाइन बुकिंग की, लेकिन जब उन्होंने पेमेंट कंफर्म करने के लिए बात की तो पाया कि उनकी बुकिंग ही नहीं हुई है। बाद में उन्होंने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर बात की तो उन्होंने बताया कि किसी दिक्कत के कारण ऐसा हुआ होगा। इसके बाद उन्हें एक और ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा गया। दोबारा की गई ट्रांजेक्शन की यह राशि दोगुनी करके वापस करने की बात कही गई। जांच करने के लिए उन्होंने पहले 10 रुपए का भुगतान किया, जो 20 रुपए वापस आ गए।
इसके बाद उनसे करीब 25 हजार रुपए का भुगतान कराया गया, लेकिन यह राशि वापस नहीं आई। उनसे कई बार में करीब 1 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए, लेकिन यह राशि वापस नहीं आई। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर अपने साथ हुई ठगी का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।