Online चालान से बचने के लिए आप भी छिपाते हो वाहन का नंबर तो जेल जाने के लिए हो जाओ तैयार
Gurugram News Network – यदि आप भी Online चालान से बचने के लिए अपने वाहन का नंबर छिपाते हो तो सावधान हो जाओ। पुलिस की आप पर खास नजर है। ऐसे वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस पकड़ रही है और उनके खिलाफ केस दर्ज करा कर उन्हें जेल भिजवा रही है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-53 थाना पुलिस ने दर्ज कर कार ड्राइवर को काबू किया है। आरोपी द्वारा अपने वाहन पर लगी नंबर प्लेट से एक नंबर को हटाया हुआ था।
सेक्टर-53 थाना पुलिस को दी शिकायत में एएसआई जोगिंदर ने कहा कि वह पड़ताल के दौरान गांव वजीराबाद की मंडी के पास अपनी टीम के साथ मौजूद थे। इस दौरान उन्हें एक वैगनआर गाड़ी आती दिखाई दी। इस गाड़ी को उन्होंने रुकवा लिया और ड्राइवर से दस्तावेज व लाइसेंस मांगा। जांच के दौरान ड्राइवर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जब जांच की गई तो पाया कि गाड़ी के आगे व पीछे लिखे नंबर में अंतर है। दोनों ही नंबर प्लेट का कोई मिलान नहीं हो रहा था। इसमें एक नंबर को छिपाया गया था ताकि ऑनलाइन चालान से बचा जा सके।
इस पर एएसआई ने अपनी ट्रैफिक चालान मशीन में गाड़ी के इंजन नंबर व चेसिस नंबर से जांच की तो पाया कि उस गाड़ी का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है। इस पर उन्होंने सेक्टर-53 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।