Gurugram News Network – करीब एक सप्ताह पहले गांव कुकडौला मिले महिला के अधजले धड़ का राज पुलिस ने खोल दिया है। मृतक के पति जितेंद्र ने उसकी हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए जितेंद्र ने पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने में एक पॉलीथीन की अहम भूमिका रही है जोकि विशाखापट्टनम से आई थी। यह पॉलीथीन केवल नेवी को ही सप्लाई की जाती थी। ऐसे में 28 वर्षीय सोनिया के गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी नेवी के रिटायर्ड कुक ने की थी। ऐसे में पुलिस ने उसे काबू कर जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक की गर्दन तो बरामद कर ली है, लेकिन अभी हाथ बरामद किया जाना बकाया है।
डीसीपी विजय प्रताप ने बताया कि आरोपी जितेंद्र ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि कुछ वर्षों पहले उसकी पहचान बिहार के हजारीबाग की रहने वाली एक महिला से ट्रेन में हुई थी। जिससे उसके अवैध संबंध बन गए थे। उससे उसे एक बेटा भी है। इस बारे में जितेंद्र की पत्नी सोनिया को पता लग गया था जिसके कारण आए दिन सोनिया जितेंद्र से झगड़ा करती थी। इस झगड़े से तंग आकर उसने पत्नी सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले बेटी को स्कूल भेजा और पत्नी की हत्या करने के बाद तीन घंटे में ही उसके शव को काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक आया। इसमें पुलिस ने धड़ को कुकडौला से बरामद किया था और पैर खेड़कीदौला थाना एरिया से बरामद किए थे। आरोपी की निशानदेही पर मृतक सोनिया का सिर केएमपी टोल के पास गंदे पानी के तालाब से बरामद किया है। वहीं, अभी तक महिला के हाथ बरामद नहीं हुए हैं।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने बताया कि जिस चाकू से वारदात को अंजाम दिया वह चाकू उसके घर पर ही मौजूद था। इस चाकू को भी रिमांड के दौरान बरामद किया जाना है।