Gurugram News Network – अगर आपको भी कोई हाइपरटेंशन को जड़ से समाप्त करने की दवा बताता है तो सावधान हो जाओ। यह शातिर ठगों द्वारा आपको ठगने की प्लानिंग है। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम में सामने आया है जहां नामी अस्पताल मेदांता और डॉ नरेश त्रेहान के नाम पर हाइपरटेंशन को जड़ से समाप्त किए जाने की फर्जी दवा का ऑनलाइन प्रचार-प्रसार कर लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत साइबर थाना ईस्ट पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में मेदांता अस्पताल की डिप्टी मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ विद्या चंद्रशेखरन ने बताया कि उन्हें हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए एक फर्जी वेबसाइट के बारे में पता लगा जिसमें मेदांता द मेडिसिटी अस्पताल के नाम पर हाइपरटेंशन को जड़ से समाप्त किए जाने की दवा का प्रचार-प्रसार कर मरीजों को ठगने का प्रयास किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे प्रचार-प्रसार में बताया गया है कि अस्पताल के चेयरमैन और एमडी डॉ नरेश त्रेहान ने हाइपरटेंशन को जड़ से समाप्त किए जाने की दवा का इजात किया है। इस वेबसाइट के जरिए डॉ त्रेहान के नाम पर इंटरव्यू भी दिखाया जा रहा है जिसके जरिए मरीजों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही अस्पताल व डॉ नरेश त्रेहान की छवि को भी खराब किया जा रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।