Gurugram News Network – ऑटोमोटिव जापानी मल्टीनेशनल कंपनी डेनसो इंटरनेशनल (DENSO) ने अपने सीएसआर (CSR) प्रोग्राम और सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के अंतर्गत, आईएमटी मानेसर में एचएसआईडीसी (HSIIDC) के साथ मिलकर स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए हरित पार्क विकसित किया है. पार्क में तरह तरह के रंग बिरंगे फूलों के साथ छायादार पेड़ों का रोपण भी किया गया है. रात्रि के दौरान सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पोल लाइट्स भी लगायी गई है ।
कंपनी की तरफ से पार्क के अंदर लाइट्स, सिंचाई के लिए पानी की पाइपलाइन तथा पेड़ पौधों के दैनिक रखरखाव की भी व्यवस्था की गयी है कपनी के इंडिया रीजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Chief Executive Officer) यासुहीरो ईदा ने पार्क का उद्धघाटन करते हुए बताया की डेनसो इंटरनेशनल कई वर्षों से अपने सीएसआर (CSR) प्रोग्राम के तहत आईएमटी मानेसर के नज़दीकी सामुदायिक क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न कार्य किये है. उन्होंने बताया की इस हरित पार्क को विकसित करने का लक्ष्य न केवल आस पास में स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देना है अपितु बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित रखने के लिए भी ऐसे कायों की अति आवश्यकता है।
इस कार्यकर्म के दौरान डेनसो कंपनी के अन्य अधिकारी उसामी, पुष्पेंद्र दहिया, वातनाबे, नोदा तथा कंपनी की सीएसआर (CSR) कमेटी से सविंदर राठी और नेहा चौधरी के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे और ऐसे कार्यों का प्रोत्साहन किया. डेनसो कंपनी के इस कार्य से आस पास के वातावरण में भी स्वछता और पर्यावरण को लेकर एक जागरूकता का वातावरण बना है और ऐसे कार्यों की सभी तरफ सराहना हो रही है