Gurugram News Network – यदि आप भी घर की साफ-सफाई और मेहमानों को चाय-पानी देने के लिए नौकर रखते हैं तो सावधान हो जाओ। एक छोटी सी गलती आपको लाखों रुपए का नुकसान करा सकती है। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में डीएलएफ फेज-2 के रहने वाले अरुण शर्मा ने बताया कि उनका क्षेत्र में सौदागर प्रॉपर्टीज के नाम से ऑफिस है। उनके ऑफिस के उपर फ्लोर पर उनका भतीजा मोहित रहता है। उसी के पास ऑफिस की चाबी रहती थी। जून 2022 में उन्होंने ऑफिस की साफ सफाई के लिए बिहार के रहने वाले राजेश कुमार पासवान को नौकरी पर रखा था। रोजाना राजेश उनके आने से पहले मोहित से दफ्तर की चाबी लेकर सफाई करता था। 3 अप्रैल को अरुण शर्मा किसी काम के लिए 12 लाख रुपए लेकर अपने ऑफिस आया था।
इसके साथ ही ऑफिस में सोने के सिक्के भी रखे हुए थे। यह रुपए दफ्तर की दराज में रखकर उन्होंने लॉकर का ताला लगा दिया और जाते समय यह चाबी टेबल पर भूल गए। 4 अप्रैल की सुबह 11 बजे वह ऑफिस आए तो देखा कि दराज में रखे 12 लाख रुपए और सोने के सिक्के गायब हैं। काफी तलाश करने के लिए वह काफी प्रयास करते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो सामने आया कि सुबह करीब पौने 9 बजे उनका नौकर राजेश यह रुपए बैग में लेकर जा रहा है। इसके बाद से राजेश भी गायब है। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।