टोल से छुटकारा तो दूर अब गुरुग्राम में गाड़ी चलाना हो जाएगा और महंगा
Gurugram News Network – साल 2023 में वित्तीय वर्ष शुरु होते ही यानि कि एक अप्रैल 2023 से गुरुग्राम जिले में सफर करना वाहन चालकों के लिए और महंगा हो सकता है । नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया देशभर के नेशनल हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर टोल रेट की दरों में इजाफा करने की तैयारी कर रहा है ऐसे में गुरुग्राम जिले में भी बने NHAI के टोल प्लाजा पर ये टोल दरें 5 से 10 प्रतिशत बढ सकती है । हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि क्या वाकई में टोल दरों में इतनी ही बढोतरी होगी या फिर ये बढोतरी और भी ज्यादा हो सकती है ।
अगर NHAI टोल दरों में बढोतरी होती है तो फिर गुरुग्राम मानेसर के बीच खेड़की दौला टोल प्लाजा, सोहना रोड़ पर घमाड़ोज टोल प्लाजा, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा पर आपको अपनी जेब ढीली करनी ही होगी । अगर टोल दरों में 10 फीसदी भी बढोतरी होती है तो गुरुग्राम वासियों पर इसका 20 फीसदी असर पडेगा क्योंकि खेड़की दौला टोल प्लाजा पर रिटर्न जर्नी का प्रावधान नहीं है बल्कि आपको खेड़की टोल पर जितनी बार गुजरेंगे उतनी बार ही ये बढोतरी आपके टोल टैक्स में शामिल की जाएगी ।
खेड़की दौला टोल प्लाजा पर रोज़ाना करीब 60 से 70 हजार वाहन गुजरते हैं और यहां पर कारों से 80 रुपए टोल प्रति कार वसूला जाता है इस टोल पर 24 घंटे में रिटर्न जर्नी पर करने पर भी आपको 80 रुपए ही टोल देना होता है । ऐसे में एक दिन में एक कार से रिटर्न जर्नी करने पर 160 रुपए वसूले जाते हैं अगर टोल दरों में 10 रुपए की भी बढोतरी हुई तो यहां से एक दिन में आना जाना 20 रुपए महंगा हो जाएगा ।
वहीं दूसरी ओर सोहना रोड़ पर घामड़ोज में बने टोल प्लाजा पर एक तरफ का टोल 115 रुपए जबकि रिटर्न जर्नी पर 60 रुपए टोल लगता है ऐसे में एक दिन में यहां से आने जाने के लिए 175 रुपए टोल देना होता है ऐसे में यहां पर भी टोल दरों में बढोतरी करने पर विचार किया जा रहा है लेकिन अभी ये तय नहीं हो पाया है कि टोल दरों में कितनी बढोतरी की जाएगी । फिर भी ये तो तय है कि टोल दरों में 1 अप्रैल से बढोतरी होनी ही है ।
खेड़की दौला टोल प्लाजा हटाने की मांग
एक तरफ खेड़की दौला टोल से 15 साल तक टोल वसूली का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था और इसी साल 1 जनवरी को इस टोल के 15 साल पूरे हो गए लेकिन इस टोल के कॉन्ट्रेक्ट को बढा दिया गया है । पिछले कई सालों से इलाके के परेशान लोग कई बार इस टोल को हटाने की मांग कर चुके हैं । हरियाणा के मुख्यमंत्री भी इस टोल प्लाजा को हटाने का एलान कर चुके हैं लेकिन अभी तक इस टोल के हटने की कोई संभावना नही दिख रही है । मानेसर के लोग लगातार नेताओं से इस टोल को हटवाने के लिए मिल रहे हैं । हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इस टोल को हटाने के लिए पत्र लिखा गया है ।