Gurugram News Network – गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के चुनावों के लिए जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है । दोनों नगर निगमों में वार्डबंदी का काम लगभग पूरा हो चुका है लेकिन ग्रामीण अब निगम के ही खिलाफ लामबंद होना शुरु हो गए हैं । मानेसर नगर निगम एरिया के ग्रामीण निगम की खिलाफत में उतर आए हैं और मांग कर रहे हैं कि मानेसर एरिया में नगर निगम नहीं चाहते हैं यहां पर फिर से पंचायती राज लागू करने की मांग कर रहे हैं । इसी मांग को लेकर आज मानेसर गांव के ग्रामीणों ने मानेसर नगर निगम के कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मानेसर में जनमत संग्रह कराने की मांग रखी गई है ।
दरअसल दो साल पहले मानेसर नगर निगम बनाने की मंजूरी दी गई जिसके बाद इसी साल मानेसर नगर निगम एरिया में चुनाव होने हैं लेकिन इलाके के ग्रामीण लगातार मानेसर नगर निगम का विरोध कर रहे हैं और इसी को लेकर दिसंबर 2022 से मानेसर गांव के ग्रामीण धरने पर भी बैठे हैं कि मानेसर नगर निगम को भंग किया जाए ।
दरअसल इलाके के लोगों का आरोप है कि मानेसर को नगर निगम बनाए जाने के बाद इलाके में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है । इलाके में गंदगी के ढेर लग गए हैं । साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि मानेसर में जबरन नगर निगम थोपा जा रहा है ।
मानेसर गांव के ग्रामीणों ने आज एकत्रित होकर मानेसर नगर निगम के कमिश्नर को लिखित ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि मानेसर में नगर निगम के लिए जनमत संग्रह कराया जाए और फिर से इलाके में पंचायती राज को लागू किया जाए ।