Gurugram News Network – सरस्वती एनक्लेव में कैब ड्राइवर की हत्या किए जाने के मामले में अपराध शाखा सिकंदरपुर ने गुरुग्राम गांव से तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मयंक उर्फ मोनू, मोहित नागर उर्फ जयकाल व अमित उर्फ काली के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल, एक देसी कट्टा बरामद किया है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मृतक राहुल ने करीब 10 वर्ष पहले आरोपी अमित उर्फ काली के पिता की हत्या की थी। जिसकी रंजिश रखते हुए इसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और फिर योजनानुसार वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में सेक्टर-10 थाना पुलिस पहले आरोपी दीपक राघव और दिवस को गिरफ्तार कर चुकी है।
आपको बता दें कि करीब पांच दिन पहले सरस्वती एनक्लेव एरिया में कैब ड्राइवर को तीन बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। कैब ड्राइवर राहुल सोलंकी कैब को घर के पास खड़ा कर अपने घर जा रहा था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। इस घटना के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट किया था कि जो भी नीरज बवाना व अन्य गैंग का साथ देगा उसका यही अंजाम होगा। ऐसे में इस मामले को पुलिस गैंगवार से जोड़कर भी देख रही थी। वहीं, मृतक की बहन ने यह भी शक जताया था कि उसके पति ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। ऐसे में पुलिस ने जांच के दौरान उक्त पांच आरोपियों को काबू किया है।