सोहना नायब तहसीलदार समेत 6 के खिलाफ केस
Gurugram News Network- रजिस्ट्री रिकॉर्ड में गड़बड़ी कर दस्तावेज बदलने का मामला सामने आया है। सोहना सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोहना तहसील के नायब तहसीलदार लच्छी राम, रजिस्ट्री कलर्क रजनी व त्यागी, चपरासी नीरज, सहायक हरि अमबाता कपिल देव व दीपक अग्रवाल को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी दीपक अग्रवाल पर पहले भी उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस को दी शिकायत में गांव धुनेला के रहने वाले बलवान सिंह ने बताया कि उन्होंने साल 2019 में फर्स्ट सप्लीमेंट्री कॉलेब्रेशन एग्रीमेंट तहसील से कराया था। दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहे एक केस के लिए इस एग्रीमेंट व वसीका की एक कॉपी उन्हें अदालत में दायर करनी थी जिसके लिए उन्होंने जनवरी 2023 में तहसील में नकल के लिए आवेदन किया। निर्धारित समय में उन्हें यह नकल नहीं दी गई। आरोप है कि तहसील का स्टाफ नकल देने के लिए टाल मटोल करता रहा, लेकिन बाद में उन्होंने दूसरी बार आवेदन कर दिया। इस पर तहसील स्टाफ ने उन्हें 6 फरवरी को नकल देने की बात कही। 6 फरवरी को जब वह तहसील पहुंचे तो स्टाफ उन्हें दस्तावेजों की नकल जल्द ही बना कर देने की बात कहने लगा।
जब बलवान सिंह ने वसीका रजिस्टर चेक किया तो पाया कि उसमें दस्तावेज बदले गए हैं। यह दस्तावेज तहसील स्टाफ ने सोहना बुक डिपो के संचालक व दीपक अग्रवाल के साथ मिलकर बदले हैं। उन्होंने बताया कि दीपक अग्रवाल के खिलाफ पहले भी उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं। ऐसे में उन्होंने सोहना सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।