भीषण ठंड में भी चलती हुई कार बनी आग का गोला
Gurugram News Network – अगर आप भी गाड़ी ड्राइव करते हैं तो जरा सावधानी से गाड़ी चलाएं क्योंकि कभी भी आपकी गाड़ी चलते चलते आग का गोला बन सकती है । दरअसल एक ऐसा ही हादसा आज दिन में करीब साढे ग्यारह बजे गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक चलती हुई स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई । चलती हुई गाड़ी में आग इतनी तेजी से लगी कि कार चला रहे ड्राइवर ने बडी मुश्किल से गाड़ी से निकल कर अपनी जान बचाई ।
दौलताबाद के रहन वाले विनोद कुमार जब अपनी स्विफ्ट डिजायर कार नंबर HR26DG1437 से गुरुग्राम शहर जाने के लिए निकले तो वो घर से कुछ दूरी पर ही द्वारका एक्सप्रेसवे के पास पहुंचे ही थे कि अचानक चलती हुई गाड़ी से धुआं निकलने लगा । जब तक कार चला रहे विनोद कुछ समझ पाते तब तक कार ने आग पकड़ लगी । आनन फानन में घबराए हुए विनोद ने कार को बीच सड़क ही रोक दिया और उससे बाहर निकल आए ।
कार से बाहर निकलते ही पूरी कार धूं धूं कर जलने लगी । गाड़ी में लगी आग से ऐसा लग रहा था कि जैसे आग गोला बन गई हो । घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग को दी जिसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो गई । दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि चलती हुई गाड़ी में आग कैसे लगी । इसकी जांच की जाएगी जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि कार में आग कैसे लगी ।
कार के मालिक विनोद ने बताया कि उनकी ये कार साल 2017 मॉडल की है और ये एक डीज़ल कार है उनको भी समझ नहीं आ रहा कि कार ने अचानक चलते चलते कैसे आग पकड़ ली ।