आपको तो नहीं मिली ब्लड जांच की गलत रिपोर्ट
Gurugram News Network – यदि आपने भी किसी लैब पर ब्लड सैंपल जांच के लिए दिए हैं तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपके द्वारा दिए गए ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट गलत हो। सीएम फ्लाइंग की टीम ने ऐसी दो लैब का भंडाफोड़ किया है। टीम ने लैब संचालकों को काबू करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही लैब को सील कर दिया है।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों की मानें तो उन्हें सूचना मिली थी कि सोहना अनाज मंडी में लाइफ लाइन लैब व गुलशन लैबोरेट्री अवैध रूप से चल रही हैं। जब टीम लाइफ लाइन लैब पर पहुंची यहां रोजका मेव नूंह का रहने वाला पंकज यादव मिला, जिससे लैब संबंधित दस्तावेज व डिग्री मांगी गई, लेकिन वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। टीम ने यहां से लैब मशीन, लैपटॉप व अन्य सामान रजिस्टर व दवाइयों को सील कर दिया।
इसके साथ ही टीम ने यहां गुलशन लेबोरेट्री पर रेड कर फरीदाबाद के रहने वाले नयुम सागर को काबू किया जिससे भी टीम को कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए। पूछताछ में उसने बताया कि लैब संचालक सोहना का रहने वाला गुलशन सैनी है। टीम ने लैब से मशीन व अन्य सामान रजिस्टर व दवाइयां बरामद हैं। टीम ने सोहना सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।