आज रात से वाहनों की गुरुग्राम में एंट्री पर बैन
Gurugram News Network – गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के गुरुग्राम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध रविवार यानी 22 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे से 23 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा। इसके अलावा 25 जनवरी की साढ़े 9 बजे से 26 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे तक यह प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों के गुरुग्राम में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। गुरुग्राम के रास्ते दूसरे जिलों व राज्यों को जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करना होगा।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की मानें तो गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में परेड का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में कई रास्तों को बंद किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा। भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध के कारण गुरुग्राम में जाम लगने की संभावना है। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर भारी वाहनों का रुट डायवर्ट किया है।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों द्वारा एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक रास्ते सुझाए गए हैं। अधिकारियों की मानें तो जयपुर से गुरुग्राम की तरफ आने वाले वाहनों को पचगांव से केएमपी की तरफ मोड़ा जाएगा। शहर के अंदरूनी हिस्सों में भी यह डायवर्जन किया गया है। इसके तहत शंकर चौक से वाहनों को गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के रास्ते एसपीआर होते हुए मानेसर की तरफ भेजा जाएगा। वहीं, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, महरोली बॉर्डर से भी वाहनों को इसी रास्ते से आगे भेजा जाएगा। वहीं, सोहना, पटौदी व फर्रूखनगर से भी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। यहां से भी वाहनों को केएमपी के जरिए उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा।