गुरुग्राम पुलिस के ड्राइवर्स की लगी क्लास, सड़कों पर करनी है ट्रैफिक नियमों की पालना
Gurugram News Network – गुरुग्राम फरीदाबाद रोड़ पर पुलिस PCR वैन (ERV) के रॉन्ग साइड चलाने से हुए सड़क हादसे के बाद गुरुग्राम पुलिस के सभी ड्राइवर की क्लासेस लगाई जा रही हैं यानि कि गुरुग्राम पुलिस में पीसीआर वैन्स, अधिकारियों के ड्राइवर्स को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढाया जा रहा है । पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आम जनता की तरह गुरुग्राम पुलिस के ड्राइवर्स को भी ट्रैफिक नियमों की सही जानकारी होनी चाहिए इसीलिए गुरुग्राम पुलिस और गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के लगभग 150 ड्राइवर्स को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढाया जा रहा है ।
मंगलवार से गुरुग्राम पुलिस के तमाम ड्राइवर्स को ट्रैफिक नियमों सिखाने को लेकर क्लासेस शुरु कर दी गई हैं । जिसमें गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के एसीपी लेवल के अधिकारी, रोड़ सेफ्टी ऑफिसर (RSO) की टीम इन सभी ड्राइवर्स को ट्रैफिक नियमों का जानकारी दे रहे हैं । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी वीरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि मंगलवार से इनकी क्लासेस शुरु कर दी गई है और सुशांत लोक में ट्रैफिक टॉवर में गुरुग्राम पुलिस के लगभग 75 ड्राइवर्स को ट्रेनिंग दी गई और कहा गया कि सड़कों पर चलते समय आम जनता से ज्यादा उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें ।
डीसीपी सिंह ने बताया कि बाकि बचे 75 पुलिस ड्राइवर्स की बुधवार को ट्रेनिंग की जाएगी और बताया जाएगा कि पुलिस की वर्दी पहनने के बाद उनका रोल और जिम्मेदारी बढ जाती है इसीलिए कभी भूल से भी ऐसी गलती ना करें जिसकी वजह से इस वर्दी कोई दाग लगे । गुरुग्राम पुलिस के ड्राइवर्स की इस ट्रैफिक नियम ट्रेनिंग में ये भी बताया गया कि सड़क पर कोई हादसा होता है या उनकी गाड़ी से कोई हादसा होता है तो पहला काम पीडित की मदद करना है ना कि मौके से भाग जाना ।
आपको बता दें कि रविवार को गुरुग्राम फरीदाबाद रोड़ पर घाटा मोड़ के पास रॉन्ग साइड आ रही पीसीआर वैन ने स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी जिसमें 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए । पीडित परिवार ने आरोप लगाया कि इस हादसे के बाद टक्कर मारने वाली पीसीआर के ड्राइवर और होमगार्ड मौके से भाग गए थे । इसीलिए जरुरत पड़ी कि गुरुग्राम पुलिस के तमाम ड्राइवर्स को ट्रैफिक नियमों की पालना करनी सिखाई जाए ।