गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा का कड़ा पहरा, धारा 144 भी लगाई
Gurugram News Network – गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को देखते हुए जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा का कड़ा पहरा कर दिया गया है । आने वाली 26 जनवरी तक गुरुग्राम में ड्रोन, माइक्रोलाइट विमान, ग्लाइडर, गर्म हवा के गुब्बारे, पतंग और चीनी माइक्रोलाइट उड़ाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है । गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है लिहाज़ा जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा । इसको लेकर गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने धारा 144 भी लागू कर दी है, इसके साथ ही कई अन्य पाबंदिया भी लगाई गई हैं ।
गणतंत्र दिवस को लेकर गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने आदेश जारी करते हुए धारा 144 के तहत कहा है कि गुरुग्राम में ना केवल आसमान में किसी प्रकार की वस्तुएं उड़ाने पर रोक रहेगी बल्कि शहर के जितने भी साइबर कैफे, गेस्ट हाउस, होटल, पेइंग गेस्ट आवास संचालकों को अपने यहां आने वाले सभी आगंतुकों का रजिस्टर में पूरा रिकॉर्ड रखना होगा साथ ही उनके आईडी कार्ड्स की कॉपी भी लेनी जरुरी होगी ।
इसके अलावा मकान मालिकों और अन्य कार्यालयों के संचालको को किराएदारों, नौकरों, आगंतुकों और मेहमानों का रिकॉर्ड और आईडी प्रूफ रखने के निर्देश दिए हैं । 26 जनवरी से पहले शहर में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां ना हो इसके लिए प्रशासन के साथ साथ आम जनता को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है कि आप अगर अपने आसपास किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां देखे तो तुरंत उसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दें ।
इन नियमों की अगर को पालना नहीं करता है और जांच में अगर कोई लापरवाही पाई जाती है या इन आदेशों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।