Gurugram News Network – यदि आप भी सस्ते रेट पर I-Phone खरीदने के इच्छुक हो और सोशल मीडिया पर कोई विज्ञापन देखा है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यह विज्ञापन देकर किसी शातिर ठग ने अपना जाल बिछाया हो और वह आपको ठगने की फिराक में बैठा हो। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना मानेसर पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में पटौदी के गांव मिलकपुर के रहने वाले राहुल ने बताया कि वह सस्ते रेट पर I-Phone खरीदने के लिए ऑनलाइन तलाश कर रहा था। 22 नवंबर 2022 को उन्होंने Instagram पर एक विज्ञापन देखा। रेट कम होने के कारण उन्होंने फोन खरीदने के लिए ऑर्डर कर दिया। 1 दिसंबर को उनके पास एक फोन आया जिसने फोन की डिलीवरी करने से पहले एडवांस पेमेंट मांगी।
इसके बाद उन्होंने अलग-अलग समय पर कुल 56280 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्हें दोबारा फोन आया। फोन करने वाले ने I-Phone की डिलीवरी करने से पहले 28 हजार रुपए की और मांग की। इस पर उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।