Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ी चोरी व घर पर चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले दो अलग-अलग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को काबू किया है। इनसे गाड़ी चोरी की 150 वारदात व घर पर चोरी की 18 वारदात सुलझी हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी की कार, चाबी, औजार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 38 तोले सोना, करीब साढ़े चार लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने सूचना के आधार पर 31 दिसंबर को जेजे कॉलोनी बवाना से घर पर चोरी करने वाले राजेश, प्रकाश सोनी, नजमुला को काबू किया। इनसे पूछताछ के आधार पर बुधवार को चौथे आरोपी प्रयांशू उर्फ अंश को जहांगीरगंज उत्तर प्रदेश से काबू किया है। मामले में तीन आरोपियों राजेश, प्रकाश सोनी व प्रयांशू को रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पानीपत पुलिस लाइन में एएसआई के घर पर चोरी की थी। इसके अलावा इन्होंने सोनीपत, बहादुरगढ़, दिल्ली, झज्जर समेत अन्य स्थानों पर 19 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने बताया कि वह किराए की गाड़ी लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देने आते थे। दिन में रेकी करने के साथ ही वह रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त किए गए औजार, 38 तोले सोना, चांदी समेत करीब साढ़े चार लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह पकड़
अपराध शाखा सेक्टर-10 ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह को भी पकड़ा है। आरोपियों की पहचान अभिजीत, विपिन, राहुल व सलीम हसन के रूप में हुई। एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि आरोपियों को 30 दिसंबर को गिरफ्तार करने के बाद तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था। इस मामले में संलिप्त चौथे आरोपी सलीम हसन को एक जनवरी को जयपुर से गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। इस मामले में आरोपी विपिन व राहुल का रिमांड पूरा होने पर उसे जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 कार (स्विफ्ट), 4 मास्टर-की, 18 गाड़ियों की चाबियां, 1 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व चोरी की गई 1 गाड़ी (स्कॉर्पियो) बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह यहां से गाड़ियां चोरी करने के बाद नॉर्थ ईस्ट भेज देते थे। यहां फर्जी नंबर लगाकर गाड़ियों को सस्ते दाम पर बेचा जाता था। इनमें से एक आरोपी अभिजीत पर 40 मुकदमें दर्ज हैं जिस पर दिल्ली में मकोका एक्ट भी लगा है। एक महीने पहले जेल से बाहर आने के बाद वह दोबारा अपराध करने लगा।