China में बढे कोरोना के मामलों ने भारत में बढाई चिंता, फिर से पाबंदियों का डर, सरकारें अलर्ट मोड़ पर
Gurugram News Network – चीन समेत कई देशों में लगातार बढ रहे कोरोना के मामलों ने भारत की चिंता बढा दी है । चिंताएं इसलिए भी बढ गई है कि कहीं भारत में कोरोना के मामले बढने के बाद पाबंदिया ना लगा दी जाए वरना भारत में जीवन एक बार फिर से अस्त व्यस्त हो जाएगा । हालांकि कई देशों में बढते कोरोना के मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने एक हाइ लेवल मीटिंग कर लोगों को मास्क लगाने को और कोरोना के नियमों की पालना करने की सलाह दी है । अभी किसी तरह की पाबंदी का एलान नहीं किया है लेकिन पडोसी देश चीन में लगातार कोरोना से बिगड़ रहे हालातों से भारत में चिंता बढ गई है ऐसे में विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है और पॉजिटिव आए जाने पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ।
भारत सरकार ने लोगों से अपील की है कि भारत में अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है ऐसे में लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए । हालांकि भारत में 98 प्रतिशत लोगों ने नेचुरल एंटीबॉडी बन चुकी है डरने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सुरक्षा ही बचाव है । विदेशों में कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने आज आपातकालीन बैठक बुलाई है जिसमें कोरोना को लेकर समीक्षा की जाएगी ।
आपको बता दें कि चीन में कोरोना के BF.7 वैरिएंट की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे है जिसकी वजह से चीन में रोजाना लाखों कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं । अस्पतालों में मरीज़ो की लंबी लाइने हैं, मरीज़ो को फर्श पर लिटा कर इलाज किया जा रहा है तो वहीं जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर में भारत में हुए खराब हालातों जैसे हालात अब चीन में हो रहे हैं जहां शमशान घाटों और कब्रिस्तानों में भी लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं ।
भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के चार केस मिलने की पुष्टि हुई है जिनमें से तीन गुजरात राज्य में तो एक केस ओडिशा में मिले हैं । भारत सरकार के साथ साथ इससे लोगों की चिंताए भी बढ गई हैं कि अगर कहीं भारत में भी इस वैरिएंट ने अपने पैर पसारे तो एक बार फिर से कहीं भारत में पाबंदिया ना लगा दी जाएं और लॉकडाउन जैसे हालात ना हो जाएं । अगर ऐसा होता है तो आम आदमी के लिए जीवन यापन बेहद ही मुश्किल हो जाएगा ।
अगर गुरुग्राम की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 1,972 लोगों के कोरोना टेस्ट किए हैं जिनमें से 1,252 लोगों के रैपिड एंटिजन और 504 लोगों के RT-PCR टेस्ट किए गए हैं जिनमें से मात्र 2 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं । गुरुग्राम में अब केवल कोरोना के मात्र 15 केस ही एक्टिव हैं । गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग भी ज्यादा गंभीर मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंस की जांच के लिए भेज रही है ।