ग्रामीणों ने किया नगर निगम का बहिष्कार
Gurugram News Network – मानेसर गांव के निवासियों ने नगर निगम का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से नगर निगम ने मानेसर गांव को अपने अधीन किया है तब से गांव की दुर्दशा हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मानेसर पंचायत का पैसा लेकर नगर निगम दूसरे गांवों का विकास कराने में जुट गया है और मानेसर की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। मानेसर में गंदगी के अंबार लग गए हैं। निगम की कार्यशैली से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत करने के बाद मानेसर गांव को निगम दायरे से बाहर कराने का निर्णय लिया है। इसको लेकर 25 दिसंबर से जनमत के लिए धरना शुरू कर दिया जाएगा।
ग्रामीण राजबीर, रामेश्वर, विजयपाल, धर्मेंद्र समेत अन्य ने बताया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार मानेसर गांव को नगर निगम दायरे से बाहर नहीं करती। ग्रामीणों का कहना है कि मानेसर पंचायत के पास मौजूद 90 करोड़ रुपए को हड़पने के लिए ही जबरन मानेसर गांव को निगम का हिस्सा बनाया जा रहा है। मानेसर को पहले ही एचएसआईआईडीसी व मारुति कंपनी द्वारा गोद लिया गया है। सभी सुविधाएं इन दोनों के तरफ से ही मुहैया कराई जा रही है। ऐसे में उन्हें नगर निगम की कोई आवश्यकता नहीं है।
ग्रामीण उदय ने बताया कि मानेसर अभ्यारण क्षेत्र है। यहां कई वन्य जीव देखे गए हैं। ऐसे में केवल पंचायत के रुपए हड़पने के लिए ही गांव को निगम के दायरे में किया गया। जिस पंचायत के पास पहले ही फंड है और सरकार की ग्रांट की आवश्यकता ही नहीं है उसे निगम के दायरे में करने का कोई औचित्य ही नहीं है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर जनमत का फैसला लेते हुए 25 दिसंबर से धरने पर बैठने व मानेसर को हर हाल में नगर निगम से बाहर करने की आवाज को बुलंद कर दिया है।