Gurugram News Network – हथियार के बल पर डकैती की दो वारदातों में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेसवे से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान नितिन आकाश उर्फ लुक्का, शुभम उर्फ साहिल व लड्डू के रूप में हुई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस ने बताया कि हिसार के रहने वाले सुरेंद्र कुमार ने हयातपुर चौकी पुलिस को बताया था कि वह अपने कैंटर को लेकर गाडौली में आया था। यहां सामान खाली करने के बाद उसने अपने कैंटर को ट्रांसपोर्ट ऑफिस के बाहर खड़ा कर दिया जहां पहले से एक अन्य गाड़ी भी खड़ी हुई थी। देर रात को सुरेंद्र व दूसरी गाड़ी का मालिक सुरेंद्र अपनी-अपनी गाड़ियों में सो गए। देर रात को उन्हें गाड़ियों के शीशे टूटने की आवाज आई तो सुरेंद्र की नींद खुल गई। जब उन्होंने गाड़ी से बाहर देखा तो गाड़ी के दोनों गेट की तरफ दो-दो युवक हथियार लेकर खड़े हैं। एक ने गाड़ी में प्रवेश करके उसे पिस्टल दिखाई और मोबाइल, नकदी, बैंक एटीएम व अन्य सामान छीन लिया। इसके बाद उन्होंने दूसरी गाड़ी के भी शीशे तोड़े और डकैती का प्रयास करने लगे कि सुनील ने शोर मचा दिया जिसके बाद आरोपी अपनी बाइकों पर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस सुरेंद्र ने एक बाइक का नंबर नोट कर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने इन गाड़ियों को लूटने के साथ ही द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी एक वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।