अवैध रूप से इंडस्ट्रियल कॉलोनी बसाने पर डीटीपी की कार्रवाई
Gurugram News Network – अवैध रूप से रिहायशी कॉलोनियों पर कार्रवाई करने के बाद अब जिला नगर योजनाकार ने अवैध इंडस्ट्रियल कॉलोनियों का रुख कर लिया। डीटीपी ने सोमवार को सेक्टर-37 की पेस सिटी में बसाई जा रही अवैध इंडस्ट्रियल कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मैसर्स शांति इस्पात लिमिटेड द्वारा सेक्टर-37 पेस सिटी में अवैध रूप से इंडस्ट्रियल कॉलोनी बसाई जा रही है। इस पर टीम ने मौके का मुआयना किया। जांच में सूचना सही पाई गई। इस पर डीटीपी ने मैसर्स शांति इस्पात लिमिटेड के मालिक राकेश बत्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
11 प्लॉट मालिकों पर लगाया जुर्माना
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि डीएलएफ फेज-1 में नियमों की अवहेलना कर प्लॉट निर्माण करने पर कार्रवाई की गई है। नियमों की अवहेलना करने वाले 11 प्लॉट मालिकों को नोटिस जारी कर उन पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में जगह-जगह उनकी टीम द्वारा नजर रखी जा रही है। जहां भी नियमों की अवहेलना कर निर्माण कार्य किया जाता है वहां सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाती है। सोमवार को इसी कड़ी में डीएलएफ फेज-1 के 11 प्लॉट मालिकों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया गया है। इन्हें निर्धारित समय में जुर्माना भरने को कहा गया है।