Gurugram News Network – यदि आपके पास थाना प्रभारी का फोन आया है और वह इंस्टॉलमेंट न भरने पर आपके खिलाफ केस दर्ज करने की चेतावनी दे रहा है तो सावधान हो जाओ। यह फोन किसी थाना प्रभारी ने नहीं बल्कि शातिर ठग ने किया है। यह आपको डरा रुपए ऐंठना चाहता है। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सोहना के रहने वाले सुभाष चंद ने बताया कि उन्हें 1 जुलाई को अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान पालम विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम के रूप में बताई। उसने सुभाष को कहा कि उसके खिलाफ किश्त न भरने को लेकर शिकायत आई है। यदि उसने किश्त नहीं भरी तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया जाएगा। यह सुनकर सुभाष ने फोन काट दिया और अपने एक परिचित पुलिसकर्मी को फोन किया। उसने इंस्पेक्टर विक्रम के बारे में पूछताछ की तो पाया कि पुलिस महकमे में इंस्पेक्टर विक्रम है।
इसके बाद सुभाष ने उसी अज्ञात नंबर पर फोन किया और कथित इंस्पेक्टर से बात की। इस दौरान कथित इंस्पेक्टर ने एक एडवोकेट रजत गुप्ता का मोबाइल नंबर देकर उनसे बात करने के लिए कहा। आरोप है कि रजत को फोन करने पर उसने करीब साढ़े 22 हजार रुपए की दो ट्रांजेक्शन उनसे कराई। इसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। इस पर उन्होने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत की जांच के उपरांत रविवार देर शाम केस दर्ज कर लिया।