Gurugram News Network – यदि आप भी शेयर ट्रेडिंग करते हो और डीमेट अकाउंट खुलवाना चाहते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि डीमेट अकाउंट खुलवाने के नाम पर आपको ठग अपना शिकार बना सकते हैं। ऐसा ही एक मामला अंसल एसेंशिया सोसाइटी में सामने आया है। साइबर थाना साउथ पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अंसल एसेंशिया सोसाइटी के रहने वाले जतिन जुनेजा ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने के लिए मोतिलाल ओसवाल कंपनी से संपर्क किया था। कुछ देर बाद उन्हें एक अज्ञात का फोन आया जिसने स्वयं को उक्त कंपनी से बात करना बताया। डीमेट अकाउंट खोलने के नाम पर उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कुछ अन्य दस्तावेज लिए। इसके बाद डीमेट अकाउंट खोलने के लिए उनसे ओटीपी वैरिफाई कराया और राशि की मांग की।
उन्होंने बताया कि उन्होंने डीमेट अकाउंट के लिए अलग-अलग समय में उन्हें 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वह डीमेट अकाउंट खोलने में साॅफ्टवेयर की दिक्कत होने की बात कही। करीब दो घंटे बाद उनके बैंक खाते से रुपए निकल गए। इस पर उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।